आधासीसी रोग निवारण मंत्र


 यह व्याधि भी सिरो पीड़ा के अंतर्गत ही आती है । इसमें मनुष्य के केवल आधे सिर में दर्द होता है । जिस तरफ़ सिर में दर्द होता है, उस तरफ की कनपटी में भी पीड़ा होती है । यह रोग बेचैन कर देने वाला है । रोगी को प्रतीत होता है, जैसे उसका आधा सिर फटा जा रहा हो । निम्न शाबर मंत्रों का उपयोग करके मनुष्य को इस रोग से मुक्ति दिलाई जा सकती हैं ।




निम्न मंत्र दीपावली, ग्रहण या होली की रात्रि को दस माला जपकर 108 बार लोबान की आहुति देने से सिद्ध हो जाता है | आधासीसी दर्द निवारण के लिए 31 मंत्रो से फूंक देने से पीड़ा का शमन होता है |

मंत्र 

शंकर शंकर खोजा जाई 
शंकर बैठे जंगल माई 
भूत बैताल जोगिनी नचाय 
सब देवन की जय जय मनाय 
गोरखनाथ के पूजे पाय,
अधकपारी दर्द छुड़ाय |


No comments:

Post a Comment

पंचाग के 5 अंग, वैदिक ज्योतिष काल चक्र
पंचाग के 5 अंग, वैदिक ज्योतिष काल चक्र
 वैदिक ज्योतिष काल चक्रवैदिक ज्योतिष में हम जो सबसे पहले सीखते है उसे पंचांग कहते है ।प्रश्न 1- पंचांग को पंचांग ही क्यों कहा जाता है ?उत्तर 1-  जिसके पांच 5 अंग होते है उसे पंचांग कहते है -: पंचांग के 5 अंग इस प्रकार निम्न है ,1 तिथि , 2 वार , 3 नक्षत्र , 4 योग , 5 करणपञ्चाङ्गम् परम्परागत भारतीय कालदर्शक है जिसमें समय के हिन्दू ईकाइयों ( तिथि,वार, 
श्री ललिता त्रिपुर सुन्दरी साधना के रहस्य
श्री ललिता त्रिपुर सुन्दरी साधना के रहस्य
 श्री ललिता त्रिपुर सुन्दरी वैदिक, तांत्रिक, यांत्रिक तीनो परम्पराओं में अत्यधिक पूजनीय है, वे केवल एक देवी नही है बल्कि सृष्टि, संरक्षण और विनाश की ऊर्जा को एक साथ जोड़ने वाली शक्ति का अवतार है | उनकी साधना में साधक अपने भीतर के सत्य और ब्रह्मांडीय चेतना का अनुभव कर सकते है |श्री ललिता त्रिपुर सुन्दरी का मार्ग एक गहन साधना यात्रा है जो भौतिक, मानसिक, आध्यात्मिक रूपों को एक साथ देता है,&