आधासीसी रोग निवारण मंत्र


 यह व्याधि भी सिरो पीड़ा के अंतर्गत ही आती है । इसमें मनुष्य के केवल आधे सिर में दर्द होता है । जिस तरफ़ सिर में दर्द होता है, उस तरफ की कनपटी में भी पीड़ा होती है । यह रोग बेचैन कर देने वाला है । रोगी को प्रतीत होता है, जैसे उसका आधा सिर फटा जा रहा हो । निम्न शाबर मंत्रों का उपयोग करके मनुष्य को इस रोग से मुक्ति दिलाई जा सकती हैं ।




निम्न मंत्र दीपावली, ग्रहण या होली की रात्रि को दस माला जपकर 108 बार लोबान की आहुति देने से सिद्ध हो जाता है | आधासीसी दर्द निवारण के लिए 31 मंत्रो से फूंक देने से पीड़ा का शमन होता है |

मंत्र 

शंकर शंकर खोजा जाई 
शंकर बैठे जंगल माई 
भूत बैताल जोगिनी नचाय 
सब देवन की जय जय मनाय 
गोरखनाथ के पूजे पाय,
अधकपारी दर्द छुड़ाय |


No comments:

Post a Comment