श्री व्यापार वृद्धि यंत्र


 श्री व्यापार वृद्धि यंत्र

Shri Vyapar Vriddhi Yantra




श्री व्यापार वृद्धि यंत्र को लेकर ये बातें जानें: 


  • व्यापार वृद्धि के लिए, श्री व्यापार वृद्धि यंत्र को शुभ मुहूर्त में स्फटिक या सोने के पत्र पर बनवाना शुभ माना जाता है. 
  • व्यापार वृद्धि यंत्र की पूजा के लिए, शुक्ल पक्ष के बुधवार के दिन सुबह के शुभ मुहूर्त में यंत्र के सामने बैठकर लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. 
  • पूजा के समय, यंत्र के ऊपर इत्र छिड़कना चाहिए और धूप, दीप, नैवद्य अर्पित करना चाहिए.  
  • मान्यता है कि व्यापार वृद्धि यंत्र से व्यापार में सफलता मिलती है और दरिद्रता दूर होती है. 
  • श्री यंत्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. 
  • ऐसा माना जाता है कि जिस घर में रोज़ श्री यंत्र की पूजा होती है, वहां मां लक्ष्मी का वास रहता है और संपन्नता बनी रहती है. 
  • श्री यंत्र को यंत्रों का राजा भी कहा जाता है. 
  • श्री यंत्र को घर के पूजा गृह या तिजोरी में रखना चाहिए. 
  • श्री यंत्र को खरीदने के लिए धनतेरस का दिन शुभ माना जाता है और इसकी स्थापना दिवाली के दिन करनी चाहिए. 

 

No comments:

Post a Comment