लक्ष्मी गणेश यंत्र


 



लक्ष्मी गणेश यंत्र लाभ/Lakshmi Ganesha Yantra Benefits

महालक्ष्मी को धन की देवी और भगवान गणेश को ऋद्धि-सिद्दी का देवता माना जाता है, जब लक्ष्मी और गणेश का सबंध होता है, तब पूर्ण चिर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है, जो जीवन भर बनी रहती है।

लक्ष्मी यानी धन, गणेश यानी बुद्धि यदि किसी व्यक्ति के पास धन हो और बुद्धि न हो, तो उसका धन व्यर्थ के कामो में खर्च हो जाता, इसलिए लक्ष्मी के साथ गणेशजी का होना बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है।

लक्ष्मी गणेश का महत्त्व:

यंत्र तो संसार में कई सारे है, पर यदि भाग्यवश कोई ऐसा यंत्र हाथ लग जाये, जो जीवन में बुद्धि और लक्ष्मी दोनों ही प्रदान करे, तो जीवन में सभी दृष्टियों से धन की प्राप्ति होती रहती है, ऐसा ही एक यंत्र है, लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits, जो जीवन में धन के अक्षय भंडार भरने में सक्षम है।

सिद्ध लक्ष्मी गणेश यंत्र:

लक्ष्मी गणेश यंत्र एक महत्वपूर्ण यंत्रों में से एक यंत्र है, यदि यह यंत्र लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) ग्लों और श्रीं बीजों से प्राण-प्रतिष्ठित हो, तो यह यंत्र एक चमत्कारी यंत्र बन जाता है, जिसको घर में रखने से ही, जीवन में सभी मनोरथ पूर्ण होने लगते है।

अस्त्रों मंत्रा के सिद्ध साधकों ने लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) को, कार्तिक मास में ग्लों और श्रीं बीजों से सिद्ध  तैयार किया है, जिसका लाभ हर व्यक्ति उठा सके, इस यंत्र को घर बैठे-बैठे ही मंगवाया जा सकता है।

लक्ष्मी गणेश यंत्र/Lakshmi Ganesha Yantra Benefits के लाभ:

लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) एक चमत्कारी यन्त्र है, इस यंत्र को प्राप्त होने से ही जीवन में धन, लक्ष्मी, वाहन, कीर्ति, पुत्र, पौत्र आदि की प्राप्ति हो जाती है।

किसी अच्छे मुहूर्त में या किसी भी गुरुवार के दिन लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) को दुकान या ऑफिस के गल्ले में रखने से व्यापार में पूर्ण लाभ देखने को मिलते है।

यदि लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) को स्थापित करके चिंतामणि गणपति साधना की जाए तो, जीवन में पैसों की कभी तंगी नही रहती।

यदि मार्किट में फसे हो, तो लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) को गल्ले या तिजोरी में अवश्य ही स्थापित करना चाहियें और हर बुधवार के दिन लक्ष्मी गणेश यंत्र पर हरी घास अर्पित करनी चाहियें।

लक्ष्मी गणेश यंत्र (Lakshmi Ganesha Yantra Benefits) पर यदि किसी शुक्रवार से 108 दिन तक अक्षत(चावल) अर्पित करके, उन चावलों को 108 दिन ले बाद घर में खीर बना कर खाने से घर में पूर्ण धन-लक्ष्मी सम्पन्नता की प्राप्ति होती है।


 

दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश मंत्र को स्थापित करने के बाद आपको माहलक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा माना जाता है मंत्र स्थापित करने के साथ मंत्र जाप करते हैं तो आपको उसका उचित फल प्राप्त होता है. 

महालक्ष्मी मंत्र- ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा.


लक्ष्मी यंत्र स्थापित करने के फायदे (Benefits of  Laxmi Yantra)


दिवाली पर घर में लक्ष्मी यंत्र स्थापित करने से आपके घर में हमेशा लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती.

इस यंत्र में घर में स्थापित करने से आर्थिक संकटों से छुटकारा मिलता है.

इस यंत्र को स्थापित करने से फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है.

लक्ष्मी यंत्र की पूजा हर रोज करने से आपकी तरक्की होती है

No comments:

Post a Comment